टुड़िहार गांव को प्रधान ने कराया सैनेटाइज
इलाकाई विकास खंड के टुड़िहार ग्राम सभा के प्रधान मथुरा प्रसाद के नेतृत्व में सफाई कर्मी मौजी लाल ने ग्राम सभा के हर गली मोहल्ले में सैनेटाइज किया। इस दौरान ग्राम प्रधान ने लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि लोग मुंह पर मास्क तथा किसी भी कार्य को करने के बाद साबुन से हाथ धो लें। साथ ही …