सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। बुधवार को केजीएमयू ने 806 सैंपल की जांच रिपोर्ट जारी की। इनमें से 45 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इनमें लखनऊ के 31, आगरा के 13 और सीतापुर से एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है। राजधानी लखनऊ के लिये बुधवार का दिन डरावना रहा। यहां के सदर हॉटस्पॉट से 31 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। ये सभी जमात के संपर्क में आने से संक्रमित हुये थे। लखनऊ में अब तक एक दिन में आई यह सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है। इस तरह प्रदेश की राजधानी में कोरोना के 75 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। यूपी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 700 के पार निकल गया है।
आगरा में हालात भयावह
दूसरी तरफ आगरा में हालात खराब बने हुये हैं। बीती रात आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के रहने वाले 57 वर्षीय मनीष राठौर नाम के एक शख्स की कोरोना से मौत हो गयी है। जानकारी के मुताबिक 7 अप्रैल को इस मरीज को आगरा के एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था और जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 148 तक पहुंच चुकी है। इनमें 70 से ज्यादा जमाती हैं। शहर में अबतक चार लोगों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन शहर के 49 हॉट स्पॉट पर पैनी नजर रख रहा है।